fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

chandauli news: चकिया में 31 मार्च को निकाली जाएगी शोभायात्रा, बनारस, प्रयागराज और गाजीपुर से बुलाए गए हैं कलाकार

मुरली श्याम

चंदौली। हिंदू युवा वाहिनी की बैठक बुधवार को चकिया में हुई। इसमें 31 मार्च को रामनवमी के अवसर पर नगर में निकाली जाने वाली शोभायात्रा की रूपरेखा तैयार की गई।

 

पदाधिकारियों ने बताया श्री राम जानकी मंदिर ठाकुर बाग की डेंटिंग ,पेंटिंग के साथ-साथ पूरे नगर में भगवा झंडा लगाया जा चुका है। 31 मार्च को श्री राम जानकी मंदिर से अपराह्न तीन बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान जी, मां काली, भगवान शंकर का रूप धरे बच्चे आकर्षण का केंद्र होंगे। शोभायात्रा में झांकी के लिए बनारस, गाजीपुर, प्रयागराज से कलाकारों को बुलाया गया है। बताया कि इस बार विशेष प्रकार की झांकी को शोभायात्रा में शामिल किया जाएगा जो नगर के लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहेगी । शोभायात्रा नगर के ठाकुर बाग मंदिर से प्रारंभ होकर सहदुल्लापुर ,गांधी पार्क, जिला संयुक्त चिकित्सालय, मोहम्मदाबाद होते हुए महाराजा किला के पास संपन्न होगी। इस अवसर पर सारांश केसरी, विजय वर्मा, जीत सिंह, सूरज मौर्य, हिमांशु कश्यप, उमेश गुप्ता, प्रिंस शर्मा, अनूप कश्यप, धवन चौहान, शशिकांत प्रजापति, संजीव विश्वकर्मा, अवनीश श्रीवास्तव, विनय मद्धेशिया, सावन गुप्ता, मोनू सिंह, संतोष मौर्य, संजय चौरसिया, किशन श्रीवास्तव, राजन साहू, अजय मिश्रा, सूरज मोदनवाल, अरविंद सैनी, शुभम मोदनवाल, गोलू कुशवाहा आदि रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!