
संवाददाताः रंधा सिंह
चंदौली। 91 यूपी वाहिनी एनसीसी पीडीडीयू नगर से जुड़ी इंटर कालेज शहीदगांव की एनसीसी की छात्रा ने अपने कोच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने विभागीय अधिकारियों और पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। छात्रा का आरोप है कि एनसीसी का कोच जो सैनिक भी है कुछ दिनों से परेशान कर रहा है। 15 दिन पहले बीएचयू में फायरिंग की ट्रेनिंग के दौरान गलत जगह छुआ और विरोध करने पर फेल करने की धमकी दी। छात्रा ने यह बात किसी को नहीं बताई। लेकिन बीती रात कोच ने छात्रा को वीडियो काल कर अश्लील हरकत की और छात्रा पर भी ऐसा करने का दबाव बनाया। लेकिन छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए पुरजोर विरोध किया और डायल 112 पर फोन कर पूरी बात बताई।
शनिवार को पीडीडीयू नगर स्थित एनसीसी बटालियन पहुंचकर सीओ से लिखित तौर पर शिकायत की। छात्रा ने बताया कि वह एनसीसी बी सर्टिफिकेट का कोर्स कर रही है। कुछ दिनों पहले फायरिंग का कैंप करने बीएचयू गई थी जहां कोच ने अचानक ही उसे गलत जगह छुआ। कोच की इस हरकत से छात्रा सहम गई। कोच ने धमकी दी कि यह बात किसी को बताई तो फेल कर दूंगा। इसके बाद छात्रा घर आई तो कोच फोन कर मिलने का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि बीती रात मोबाइल पर वीडियो काल कर अश्लील हरकत की। इसके बाद छात्रा ने कोच को सबक सिखाने की ठानी और शिकायत दर्ज कराने के साथ ही कार्रवाई की मांग की है।