fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर रक्षामंत्री के गांव से निकली तिरंगा यात्रा, गूंजे देश भक्ति के नारे

चंदौली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद में उत्साह है। मंगलवार को उनके पैतृक गांव भभौरा से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा ने पूरे चकिया नगर का भ्रमण किया। इस दौरान देश भक्ति के नारे गूंजते रहे।

रक्षामंत्री के गांव से बाइक रैली के रूप में सैकड़ों कार्यकर्ता तिरंगा लिए उत्साह और जोश के साथ चकिया नगर पहुंचे। यात्रा मां काली मंदिर पोखरा परिसर से ब्लॉक त्रिमुहानी और सहदुल्लापुर होते हुए गांधी पार्क परिसर तक पैदल मार्च के रूप में संपन्न हुई।

 

आयोजन में चकिया विधायक कैलाश खरवार, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। विधायक कैलाश खरवार ने यात्रा में भागीदारी करने वाले नागरिकों और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की हर महिला के सम्मान की जीत है और यह तिरंगा यात्रा उसी भावना को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है।

कार्यक्रम के समापन पर गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा तिरंगा यात्रा के माध्यम से न केवल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को जनसामान्य तक पहुंचाना चाहती है, बल्कि देशवासियों के भीतर राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को और प्रबल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि शौर्य और सम्मान के इस अभियान में सभी की भागीदारी ही वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, राकेश तिवारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विनोद सिंह, मिंटू सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।

Back to top button