ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नहर में शव मिलने से सनसनी, छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली चौकी  इलाके में शनिवार को सराय पकवान नहर में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह नहर के पास टहलने गए कुछ स्थानीय लोगों ने शव को देखा और तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी रही।

 

शनिवार की सुबह ग्रामीण नहर की तरफ गए तो शव उतराया देखा। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। वहीं, शव की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसी गांवों और थानों को भी सूचना भेजी जा रही है।

 

Back to top button