fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पैसा निकल गया पर नहीं बने शौचालय, प्रधान व सचिव ने गबन कर लिए 19 लाख, डीएम ने धनराशि ग्राम निधि खाते में जमा कराने का दिया निर्देश

चंदौली। शहाबगंज ब्लाक के बेन गांव में शौचालय निर्माण में भारी धांधली सामने आई है। 161 शौचालयों का पैसा निकल गया, लेकिन निर्माण पूरा नहीं हुआ। मामला 2020 का बताया जा रहा। ऐसे में तत्कालीन ग्राम प्रधान दिलीप व सचिव विकास कुमार सिंह को शौचालयों की 19 लाख रुपये धनराशि के गबन का आरोपी माना गया है। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने धनराशि ग्राम निधि – 6  के खाते में जमा कराने का निर्देश दिया है। तत्कालीन प्रधान व सचिव को आधी-आधी धनराशि 15 दिनों के अंदर जमा कराकर डीपीआरओ कार्यालय में रसीद उपलब्ध करानी होगी। वरना राजस्व बकाये की भांति बकाये की वसूली की जाएगी।

 

ग्रामीणों ने गांवों में विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें जांच टीम ने जांच की तो अन्य विकास कार्य तो संतोषजनक पाए गए, लेकिन शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की आशंका थी। इस पर पंचायती राज विभाग की ओर से इसकी अलग से जांच कराई गई। इसमें पाया गया कि ग्राम पंचायत में 451 शौचालय आवंटित किए गए थे। इसमें 161 शौचालयों की धनराशि आहरित खाते से निकाले जाने के बावजूद निर्माण पूर्ण नहीं कराया गया। इसके लिए तत्कालीन ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी को जिम्मेदार माना गया। शौचालय की 19 लाख रुपये से अधिक धनराशि के गबन की पुष्टि हुई है। जिलाधिकारी ने तत्कालीन प्रधान व सचिव को निर्देशित किया है कि आधी-आधी धनराशि ग्राम निधि के खाते में जमा कराकर रसीद उपलब्ध कराएं, वरना सख्त कार्रवाई तय है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!