ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, मायकेवालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंधीताली गांव में मंगलवार देर रात विवाहिता रानी देवी पत्नी अजय हरिजन (30 वर्ष) का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायकेवालों ने ससुरालपक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।

 

बबुरी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी रानी की शादी करीब पांच साल पहले सिंधीताली निवासी अजय हरिजन के साथ हुई थी। उसे दो छोटे बच्चे भी हैं। मंगलवार की रात विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना के बाद अलीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

मौके पर तहसीलदार और सीओ भी पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया। विवाहिता के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

 

पुलिस के अनुसार महिला के दो बच्चे हैं। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, साक्ष्यों और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!