क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: फायर एनओसी के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया मुंशी, विजिलेंस टीम ने मारा छापा, अग्निशमन विभाग का भ्रष्टाचार उजागर

चंदौली। अग्निशमन विभाग में फैले भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है। वाराणसी स्थित सतर्कता अधिष्ठान की टीम को सूचना मिली थी कि फायर सर्विस चंदौली के मुख्य अग्नि शमन अधिकारी के कार्यालय में अस्पतालों, स्कूल-कॉलेजों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अग्नि शमन सुरक्षा एवं एनओसी जारी करने के नाम पर भारी रिश्वत ली जा रही है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने शुक्रवार को मुगलसराय स्थित अग्नि शमन अधिकारी के कार्यालय पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने कार्यालय में तैनात मुंशी एवं फायर ब्रिगेड के कॉन्स्टेबल राजकमल को आवेदनकर्ता से घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान विभाग की कुछ कर्मचारियों ने विरुद्ध किया लेकिन विजिलेंस टीम के आगे किसी की एक नहीं चली। टीम आरोपी को अपने साथ वाराणसी लेकर गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है और अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है।

फायर ब्रिगेड में भ्रष्टाचार की जड़े काफी गहरी

चंदौली के अग्निशमन विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें काफी गहरी हैं। बगैर चढ़ावा चढ़ावे किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलता है। एक बार चढ़ावा चढ़ा दिया तो एनओसी दे दी जाती है भले ही भवन मानकों को पूरा करे या न करे। यही वजह है कि मुगलसराय सहित जिले में कई होटल हॉस्पिटल और गेस्ट हाउस सकरी गलियों में संचालित हो रहे हैं। यही नहीं यहां कुछ दीवान और सिपाही वर्षों से जुगाड़ा लगाकर जमे हुए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!