ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई, 18 अवैध वेंडरों को पकड़ा, ट्रेनों में घुसकर बेच रहे थे पूड़ी-पकौड़ी

चंदौली। डीडीय़ू रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने वाले 18 वेंडरों के विरुद्ध जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई की है। यह अभियान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाया गया, जिसका नेतृत्व जीआरपी डीडीयू के निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने किया। अवैध वेंडरों को विधिक कार्रवाई के लिए आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया गया।

 

रेलवे प्लेटफार्मों, यात्री प्रतीक्षालयों और ट्रेनों में लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। जांच के दौरान कई वेंडर बिना किसी वैध लाइसेंस या दस्तावेजों के पकौड़ी, पूड़ी-सब्जी, चना, नमकीन और पानी की बोतल जैसे खाद्य और पेय पदार्थ बेचते पाए गए। यह खाद्य सामग्री न केवल निम्न गुणवत्ता की थी बल्कि यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक प्रतीत हो रही थी।

 

अभियान में पकड़े गए सभी वेंडरों से जब वैध कागजात मांगे गए तो वे दिखा नहीं सके। इनमें सज्जीत कुमार, मुकेश सोनकर, गुड्डू, गोपाल, संजय, राधेश्याम चौहान, दीपक, सुदामत, मुन्ना सोनकर, सुबोध यादव, अजीत गुप्ता, सरफराज, धीरज सोनकर, बिवंत कुमार और धर्मेंद्र सोनकर जैसे व्यक्ति शामिल हैं। इन सभी को आवश्यक दस्तावेजों और बरामद खाद्य सामग्री सहित थाना जीआरपी लाकर विधिक कार्यवाही हेतु आरपीएफ को सौंपा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!