चंदौली। जिले में अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा। इस दिन कल-कारखानों में छुट्टी रहेगी। ताकि कारखानों में कार्यरत कर्मी मतदान कर सकें। इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने आदेश जारी कर दिया है।
डीएम ने निर्देश जारी किया है कि कल-कारखानों में काम करने वाले कामगारों को मतदान का अवसर प्रदान करने के लिए सभी कारखानों में एक जून को अवकाश दिया जाएगा। इस बार मतदान शनिवार के दिन होगा। मतदान की प्रक्रिया सुबह से शाम तक चलेगी। ऐसे में डीएम ने कल कारखानों को बंद करने का आदेश दिया है, ताकि कर्मी भी वोट दे सकें।