ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : मुगलसराय इलाके में नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं, ऑटो चालक के घर से लाखों की चोरी

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार स्थित शाहकुटी मोहल्ले में एक बार फिर चोरों का आतंक व्याप्त हो गया है। गुरुवार की रात चोरों ने ऑटो चालक राजेंद्र प्रसाद के घर में घुसकर ढाई लाख रुपये के जेवरात और 8000 रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामान में उनकी बहन की शादी में मिले सोने-चांदी के गहने और बच्चों की चांदी की कटोरी भी शामिल है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।

 

परिजनों ने बताया कि रात में अचानक खटपट की आवाज सुनकर उनकी नींद टूटी और उन्होंने शोर मचाया। आवाज सुनकर चोर भागने लगे, जिन्हें पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन टोटो से फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि शाहकुटी समेत जलीलपुर चौकी क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं। कुछ दिन पहले आयुष्मान आरोग्य केंद्र, कटेसर पंचायत भवन से लैपटॉप व प्रिंटर तथा एक सीआरपीएफ जवान के घर से भी लाखों का सामान चोरी हो चुका है।

 

लोगों का कहना है कि डीआईजी और एसपी के निर्देशों के बावजूद चौकी प्रभारी चोरियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। बार-बार हो रही घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से प्रभावी कार्रवाई की अपेक्षा की है।

Back to top button
error: Content is protected !!