चंदौली। जिले के चकिया आदर्श नगर पंचायत में अत्याधुनिक सुविधाएं से लैस पार्क बनेगा। इसके लिए एक करोड़ रुपये बजट स्वीकृत किया गया है। 39,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में बनने वाले पार्क में बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं के लिए आधुनिक सुविधाएं रहेंगी।
नगर के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि चकिया के विकास के लिए शासन में लगातार प्रयास किया, जिसका परिणाम है कि पंडित दीनदयाल आदर्श नगर योजना के तहत यह परियोजना स्वीकृत हुई। वर्तमान में नगर पंचायत प्रशासन पार्क निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। पार्क में विभिन्न आधुनिक सुविधाओं की योजना बनाई गई है। इसमें योगशाला, ओपन जिम, बैडमिंटन कोर्ट, गार्ड रूम, पंप रूम और सामुदायिक शौचालय शामिल हैं। साथ ही बेहतर प्रकाश व्यवस्था और टहलने के लिए पाथवे का निर्माण भी किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए छोटे और बड़े पौधों का रोपण किया जाएगा, जिससे पार्क का वातावरण हरा-भरा और आकर्षक बन सके।
चेयरमैन ने बताया कि इस परियोजना को क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य के सहयोग और उनके निरंतर प्रयासों से मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चकिया नगरवासियों को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में उपलब्ध सुविधाओं से युक्त एक आधुनिक पार्क देने का सपना पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। पार्क निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।