fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान खाक

चंदौली। धानापुर क्षेत्र के रामपुर दीया गांव में श्यामलाल राम के मड़ईनुमा घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग की है।

 

श्यामलाल राम के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे घर में फैल गई। इससे घर में रखा गृहस्थी का सामान और बाइक जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में गाय भी झुलस गई। ग्रामीणों ने परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Back to top button