fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : पुलिस के लिए चुनौती बना 25 हजार का गैंगस्टर गिरफ्तार, काफी दिनों से थी तलाश

अंतरप्रांतीय गिरोह का सक्रिय सदस्य पशु तस्करी में रहा संलिप्त विभिन्न थानों में दर्ज थे आधा दर्जन से अधिक मुकदमे   कई बार दबिश के बाद हाथ नहीं आया तो पुलिस ने घोषित किया इनाम

चंदौली, पुलिस, गैंगस्टर गिरफ्तार, 25 हजार का इनामी
  • अंतरप्रांतीय गिरोह का सक्रिय सदस्य पशु तस्करी में रहा संलिप्त विभिन्न थानों में दर्ज थे आधा दर्जन से अधिक मुकदमे   कई बार दबिश के बाद हाथ नहीं आया तो पुलिस ने घोषित किया इनाम
  • अंतरप्रांतीय गिरोह का सक्रिय सदस्य पशु तस्करी में रहा संलिप्त
  • विभिन्न थानों में दर्ज थे आधा दर्जन से अधिक मुकदमे  
  • कई बार दबिश के बाद हाथ नहीं आया तो पुलिस ने घोषित किया इनाम

 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को मंगलवार को चंधासी मंडी पोखरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे कोतवाली लाकर पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया। अंतरप्रांतीय गिरोह के सक्रिय सदस्य रहे शातिर तस्कर की काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी।

 

मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को सूचना मिली शातिर तस्कर चंधासी पोखरा के पास मौजूद है। इस पर पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। पकड़ा गया 25 हजार का इनामी इशहाक पुत्र मोहम्मद अहमद अलीनगर थाना में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित था। वह प्रयागराज जिले के तलापतिवारी थाना पुरामुफ्ती का रहने वाला है। वह गो तस्करी में काफी दिनों से सक्रिय था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई बार दबिश दे चुकी थी, लेकिन हाथ नहीं आय़ा। इसके बाद पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके और उसके गिरोह के विरूद्ध वाराणसी के थाना लंका, कौशाम्बी के थाना कोखराज व जनपद चन्दौली के थाना अलीनगर, थाना सैयदराजा व थाना मुगलसराय मे गोवंशों की तस्करी, अवैध शस्त्र रखने व डकैती के अभियोग में मुकदमा दर्ज है।

 

 

Back to top button