- शिक्षक बोले, भीषण गर्मी और लू में बीमार पड़ रहे स्कूलों के बच्चे कई बार पत्रक देने के बावजूद निराशाजनक है विभागीय अफसरों का रवैया सुबह 7 से 11 बजे तक स्कूलों की टाइमिंग करने का दिया सुझाव
- शिक्षक बोले, भीषण गर्मी और लू में बीमार पड़ रहे स्कूलों के बच्चे
- कई बार पत्रक देने के बावजूद निराशाजनक है विभागीय अफसरों का रवैया
- सुबह 7 से 11 बजे तक स्कूलों की टाइमिंग करने का दिया सुझाव
चंदौली। अप्रैल में पड रही भीषण गर्मी व गर्म हवा के बीच प्राथमिक विद्यालयों में समय परिवर्तन को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने आवाज उठाई है। शिक्षकों ने स्कूलों की टाइमिंग बदलकर सुबह 7 से 11 बजे तक करने की मांग की है। आरोप लगाया है कि कई बार पत्रक देने के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। इससे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चकिया इकाई अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि तपते मौसम में नौनिहाल बेहाल हो गये हैं। गर्मी का परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन कर रहे बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा। अपराह्न 2 बजे लू व गर्म थपेड़ों के मध्य घर जाते समय बच्चे निर्जलीकरण, नेत्र, त्वचा, बुखार, वॉमिटिंग, सर दर्द, चक्कर से पीड़ित हो जा रहे हैं। इसके संबंध में डीएम समेत विभागीय अधिकारियों को पत्रक सौंपकर कई बार गुहार लगाई गई। इसके बावजूद कोई आदेश नहीं आया। उन्होंने अधिकारियों से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव की मांग की।