fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: 70 लाख के लेन-देन में टूटी दोस्ती: मुख्य आरोपी कल्लू ने बताई प्रॉपर्टी डीलर अरविंद यादव की हत्या की वजह

 

चंदौली। मुगलसराय थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर व जिम संचालक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या के मामले में  मुख्य आरोपी श्याम यादव उर्फ कल्लू ने पुलिस गिरफ्त में आने के बाद विवाद की असली वजह बताई है। उसने बताया कि दोनों के बीच 70 लाख रुपये के लेन देन का विवाद चल रहा था, जो अंततः हत्या का कारण बना।

पुलिस ने इस मामले में 48 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए श्याम यादव कल्लू समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से मुठभेड़ भी हुई, जिसमें एक आरोपी घायल हुआ। पुलिस ने आरोपियों के पास से असलहा भी बरामद किया। कल्लू अलीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।

कैसे टूटी दोस्ती

श्याम यादव उर्फ कल्लू और अरविंद यादव पहले जिगरी दोस्त हुआ करते थे और साथ मिलकर प्रॉपर्टी का काम करते थे। दोनों ने चकिया में 11 बिस्वा जमीन मिलकर एग्रीमेंट करवाई थी। लेकिन सिकटिया हत्याकांड में कल्लू के जेल चले जाने के बाद अरविंद ने वह जमीन 12 लाख रुपये प्रति बिस्वा की दर से बेच दी।

कल्लू के अनुसार, जेल से निकलने के बाद उसने अरविंद से 70 लाख रुपये के हिसाब की मांग की, लेकिन अरविंद ने पैसे देने से इनकार कर दिया। पहले वह जमानत में खर्च का हवाला देता रहा और बाद में टालमटोल करने लगा। यह विवाद समय के साथ बढ़ता गया और अंततः कल्लू ने अपने साथियों के साथ मिलकर अरविंद की हत्या कर दी।

Back to top button