ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : करेंट से जान गंवाने वाले बृजेश चौहान के परिजनों से मिले पूर्व विधायक, तारों की मरम्मत की मांग की, बिजली विभाग को दी चेतावनी

चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने मंगलवार को सुंडेहरा गांव का दौरा कर करेंट से मृत बृजेश सिंह चौहान के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए घटना पर गहरा दुख जताया और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।

 

मनोज सिंह ने कहा कि विभाग की लापरवाही से एक पिता ने अपने बेटे को खो दिया, लेकिन विभागीय अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की संवेदना अब तक नहीं जागी। उन्होंने टेलीफोन के जरिए एसडीओ विद्युत से बातचीत कर पीड़ित परिवार को दी जाने वाली आर्थिक सहायता की जानकारी ली और नाराजगी जताई कि घटना के इतने दिन बाद भी न जेई और न ही कोई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचा।

 

पूर्व विधायक ने कहा कि गांव में जर्जर और लटकते विद्युत तार अब तक खतरे बने हुए हैं। इससे पूर्व में भी दो बैलों की करेंट से मौत हो चुकी है, लेकिन विभाग ने इसे अनदेखा किया। उन्होंने विभाग को 10 दिन की मोहलत देते हुए कहा कि 13 जुलाई तक सभी जर्जर तारों की मरम्मत कराई जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए, अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा। इस मौके पर सुमन्त चौहान, अजय चौहान, अजय मौर्या, लल्लन बिंद, दयाराम यादव, सत्या यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!