
तरुण भार्गव
चकिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पंचायत चकिया के सामुदायिक भवन में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने लाभार्थियों में प्रमाणपत्र बांटे। साथ ही सरकार क मंशा से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही शासन का प्रथम उद्देश्य है। कैंप में पीएम सुनिधि योजना के लाभार्थियों में प्रमाण पत्र वितरित किया गया। स्टाल लगाकर रजिस्ट्रेशन करने के साथ योजनाओं की विस्तार से जानकारी विभागीय कर्मचारियों की ओर से दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में मुद्रा लोन, आवास, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला, स्वनिधि योजना सहित कई योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर चकिया एसडीएम कुंदनराज कपूर, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, सीएमएस अजय सिंह गौतम, बीजेपी मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, सरदार कुलवंत सिंह, अनिल सिंह, उमेश चौहान, बादल सोनकर आदि रहे।