- सूचना के बावजूद नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड, किसानों में आक्रोश ग्रामीणों ने खुद से पानी डालकर व पीट-पीटकर बुझाई आग प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप, मुआवजे की मांग
- सूचना के बावजूद नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड, किसानों में आक्रोश
- ग्रामीणों ने खुद से पानी डालकर व पीट-पीटकर बुझाई आग
- प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप, मुआवजे की मांग
चंदौली। शहाबगंज ब्लाक के बरांव गांव में खलिहान में भूसा बना रहे रीपर मशीन की चिंगारी से आग लग गई। इससे पांच बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। सूचना के बावजूद फायरब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचा। किसानों ने खुद से आग बुझाई। सुस्ती पर किसानों में आक्रोश है।
खलिहान में रीपर मशीन से भूसा बनाया जा रहा था। मशीन से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते गेहूं की फसल धू-धूकर जलने लगी। इससे किसानों में हड़कंप मच गया। किसान खेत की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने फायरब्रिगेड को फोनकर इसकी सूचना दी। आरोप है कि सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। किसानों ने खुद मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में बरांव व कलानी गांव के किसानों की फसल जली है। फायरब्रिगेड के रवैये से किसानों में आक्रोश व्याप्त है।