चंदौली। पिछड़ा दलित मुसलमान (पीडीएम) की ओर से लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। चंदौली से जवाहर बिंद प्रत्याशी होंगे। फिलहाल चंदौली समेत सात लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
पीडीएम की ओर से इंडिया गठबंधन के साथ वार्ता चल रही थी। ऐसे उम्मीद जताई जा रही थी कि लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर आपसी सहमति बनेगी, लेकिन बात नहीं बनी। ऐसे में पीडीएम की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। चंदौली से जवाहर बिंद तो भदोही से प्रेमचंद बिंद को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी पूरे दमखम के साथ इस बार लोकसभा चुनाव में उतरने की बात कह रही।