
- ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे दिलाने की मांग
- ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
- पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे दिलाने की मांग
चंदौली। चकिया क्षेत्र के दुबेपुर गांव के सिवान में सबमर्सिबल पम्प में लगे हुए बिजली के तार में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे लगभग दो बीघे की गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद पहुंचे फायरब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
सहदुल्लापुर चकिया निवासी कंकड़ चौहान काफी गरीब हैं। वे दुबेपुर गांव निवासी अवनीश द्विवेदी का खेत बंटाई पर लेकर खेती करते हैं। सोमवार की दोपहर खेत में लगे सबमर्सिबल पंप के तार से निकली चिंगारी से फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सिवान से धुआं और आग की लपटें उठती देख ग्रामीण भागकर खेत पर पहुंचे। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। ग्रामीण लाठी-डंडे, पेड़ की टहनियों से पीटकर किसी तरह आग बुझाने में जुट गए। सूचना के बाद फायरब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की सहायता से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना से गरीब किसान के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की।
 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					

