ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : रामगढ़ में फुटबॉल का जबर्दस्त मुकाबला, बराबरी पर रहीं दोनों टीमें, हुई लॉटरी

चंदौली। बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में रामगढ़ में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीएलबल्यू वाराणसी और डुमरी बिहार की टीम के बीच रोचक मुकाबला हुआ। 45 मिनट के मैच में दोनों टीमें 5-5 गोल दागकर बराबरी पर रहीं। अंत में बीएलडब्ल्यू की टीम 1.0 से जीत हासिल की।

 

दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दोनों टीमों के 5-5 गोल के बाद लाटरी हुई। इसके बाद दोनों टीमों ने 3-3 गोल दागे। फिर मुकाबले में 2-2 गोल हुए। इसके बाद दोनों टीमें ने 1-1 गोल दागे। अंत में बीएलडब्ल्यू की टीम 1.0 से विजयी रही।

 

इस दौरान मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी व क्षेत्र पंचायत सदस्य रइयां मुकेश साहनी, विशिष्ट अतिथि मुंशी साहनी के साथ ही दीपक साहनी, जय सिंह, विनय सिंह, बबलू सिंह, लालू पांडेय, मन्ना, रमेश सिंह, दीनानाथ शर्मा, अशोक मौर्या, डब्बू सिंह, अन्नू सिंह, सारनाथ पांडेय, शिंपू पांडेय, संदीप पांडेय, अकरम अली, आभा यादव प्रधान आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!