fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : नवीन मंडी से चुराते थे किसानों का अनाज, सौ कुंतल धान के साथ शातिर चोरों का गिरोह पकड़ाया

चंदौली। मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में अनाज बेचने आने वाले किसानों का अनाज चोरी करने वाले शातिर चोरों का गिरोह रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शातिर चोरों के पास से ट्रैक्टर-ट्राली पर लादकर ले जाया जा रहा चोरी का सौ कुंतल धान भी बरामद किया गया। पुलिस ने पांच चोरों को पकड़ा है। एक फरार है। चोरों से उनसे पूछताछ के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

पुलिस को सूचना मिली कि मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में धान बेचने आने वाले किसानों का धान तौल से पहले ही चोरी हो जा रहा है। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। रविवार को लीलापुर रेलवे क्रासिंग के पास से दो ट्रैक्टर-ट्राली पर लादकर ले जाया जा रहा सौ कुंतल धान बरामद किया गया। पुलिस ने सदर कोतवाली से हिनौली गांव निवासी विकास गुप्ता, राकेश कुमार, मोनू गुप्ता, गुलाब गुप्ता, फुटिया के जयप्रकाश, शहाबगंज थाना के ठेकहा के टीपू अली को पकड़ा है। वहीं हिनौली गांव निवासी आकाश गुप्ता अभी फरार है। शातिर चोरों ने बताया कि आकाश गुप्ता की नवीन मंडी के सामने दुकान है। वे पल्लेदार बनकर मंडी में घूमते रहते थे। इसी दौरान किसानों का तौल से पूर्व व तौल होने के बाद सरकारी अनाज दो-दो, चार-चार बोरा करके चुरा लेते थे। बोरा का अनाज एक स्थान पर छिपा देते थे। वहीं जब एफसीआई की गाड़ी लोड होकर निकलते लगती थी, तो उसी पर लादकर धान को मंडी से बाहर निकाल देते थे। ट्रक धर्मकाटा पर पहुंचने से पहले ही धान उतार लेते थे। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली पर लादकर बिहार ले जाकर बेच देते थे। इससे अच्छा मुनाफा होता था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अखंड प्रताप सिंह, सत्येंद्र कुमार पटेल समेत अन्य शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!