ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के न आने से अफसर रहे मस्त, सोते रहे, फरियादी पस्त

चंदौली। सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी के चलते लापरवाह अधिकारियों का व्यवहार चर्चा का विषय बन गया। शनिवार को आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित थी, लेकिन उनके अवकाश पर होने के कारण मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति के चलते फरियादियों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम रही और जो लोग आए थे, वे निराश दिखे। वहीं अधिकारी सोते नजर आए।

 

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों का गैरजिम्मेदाराना रवैया साफ तौर पर नजर आया। कुछ अधिकारी सभागार में सोते दिखे, जबकि कुछ अपने मोबाइल फोन में व्यस्त रहे। यह दृश्य कैमरे में भी कैद हो गया, जिससे जनता के सामने अधिकारियों की लापरवाही उजागर हो गई। मुख्य विकास अधिकारी ने इस स्थिति पर नाराजगी जताई और अधिशासी अभियंता (विद्युत) की लगातार अनुपस्थिति के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया। सीडीओ ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सोमवार को होने वाली दिशा समिति की बैठक के लिए तैयारी करने के निर्देश भी दिए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। यह भी स्पष्ट किया कि जिन विभागों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लें और समाधान दिवस में जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। घटना ने प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे जनता में असंतोष का माहौल बना हुआ है।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!