ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीएम ने ग्राम सचिवालय में सुनी जनता की समस्या, शौचालय, आवास, मनरेगा मजदूरी समेत अन्य शिकायतें आईं, अफसरों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश  

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खंडों में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सदर ब्लॉक के नवहीं ग्राम स्थित पंचायत भवन, शहाबगंज विकास खंड के ग्रामीण सचिवालय पंचायत भवन शहाबगंज और ग्राम पंचायत पखनपुरा का दौरा किया। इस दौरान शौचालय, आवास, मनरेगा मजदूरी समेत तमाम मामले आए। डीएम ने मातहतों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य उनके गांव में उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करना है। ग्रामीणों ने डीएम को शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा भुगतान, विधवा एवं वृद्धा पेंशन, नाली निर्माण, पानी निकासी, वरासत विवाद, भूमि संबंधी मुद्दों तथा आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों से जुड़ी शिकायतें बताईं।

जिलाधिकारी ने संबंधित सचिव, पंचायत सहायकों और लेखपालों को निर्देशित किया कि वे सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें और किसी भी पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहने दें। उन्होंने परिवार पहचान (फैमिली आईडी) बनवाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।

 

डीएम ने ब्लॉक सदर के ग्राम पंचायत पखनपुरा में बारिश से गिरे कच्चे मकान का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने लेखपाल को निर्देशित किया कि प्रभावित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना से शीघ्र जोड़ा जाए ताकि उसे राहत मिल सके। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने शिकायत की कि तीन साल से मनरेगा भुगतान नहीं मिला है। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी को तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने और लापरवाही पर फटकार लगाई।

 

विकास खंड शहाबगंज में आयोजित समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अगली बार किसी समस्या का समाधान लंबित पाया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान शहाबगंज ने नए पुल के किनारे सड़क धंसने की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता निर्माण खंड को तत्काल सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी चकिया, उप जिलाधिकारी सदर, संबंधित खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Back to top button