fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जिले को मिली 1500 मिट्रिक टन डीएपी, नहीं होगी किल्लत, इन समितियों पर रहेगी उपलब्ध

चंदौली। रबी सीजन में डीएपी की किल्लत दूर करने की कवायद में प्रशासन जुटा है। इसी क्रम में जिले को 1500 मिट्रिक टन डीएपी की खेप मिली है। इसे समितियों पर पहुंचा दिया जाएगा। वहां से किसान निर्घारित दर पर डीएपी प्राप्त कर सकते हैं।

 

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अजय कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद में 1500 एमटी इफको डीएपी प्राप्त हुई है। इसे साधन सहकारी समिति बजहां,  विशुनपुरा,  जगदीशसराय, कम्हरियां,  जेवरियाबाद,  घोसवा,  चिरईगांव,  डिग्घी (बरहनी), सैयदराजा संघ,  करवत,  भरछा,  पचोखर, कठौरी,  चकिया,  शिकारगंज,  रामपुरकला,  शहाबगंज,  खरौझा,  इलिया,  सिंघरौल,  तेन्दुई, ताजपुर, धरहरा, नोनार,  संघती,  डिग्घी (सकलडीहा), टांडाकला, सेवढ़ी व कृषक सेवा केंद्र इफको चंदौली नवीन मंडी को आवंटित की गई है। इसकी खेप मंगलवार की शाम तक समितियों पर पहुंचने की उम्मीद है। किसान अपने साथ अपनी जमीन की खतौनी व आधार कार्ड लेकर समिति पर जाएं। निर्धारित दर पर उन्हें खाद मिलेगी। बताया कि डीएपी का विक्रय मूल्य 1350 रुपये प्रति बोरी (50 किलोग्राम) है।

Back to top button
error: Content is protected !!