- गुंडा अधिनियम के तहत शातिर अपराधी के खिलाफ की गई थी कार्रवाई पुलिस ने खुरुहूजा गांव के पास घेरेबंदी कर जिलाबदर अभियुक्त को पकड़ा प्रशासन ने छह माह के लिए गुंडा अधिनियम में कर दिया था जिला बदर
- गुंडा अधिनियम के तहत शातिर अपराधी के खिलाफ की गई थी कार्रवाई
- पुलिस ने खुरुहूजा गांव के पास घेरेबंदी कर जिलाबदर अभियुक्त को पकड़ा
- प्रशासन ने छह माह के लिए गुंडा अधिनियम में कर दिया था जिला बदर
चंदौली। आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की वजह से जिस अपराधी को प्रशासन ने छह माह के लिए जिला बदर कर दिया, वह जिले में ही घूमता मिला। पुलिस ने उसे बबुरी थाना क्षेत्र के खुरुहूजा गांव के पास से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
प्रभारी निरीक्षक बबुरी अनिल कुमार पाण्डेय को सूचना मिली कि जिला बदर अपराधी जितेन्द्र पाण्डेय पुत्र राजाराम पाण्डेय निवासी ग्राम करेमुआ थाना बबुरी उत्तर प्रदेश गुण्डा अधिनियम मे जिला बदर है, लेकिन वह चन्दौली से बबुरी जाने वाले रास्ते से अपने घर जा रहा है। इस पर पुलिस ने खुरुहुजा तिराहा के पास घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद सामने से आ रहे व्यक्ति को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर उसकी पहचान की गई तो जितेन्द्र पाण्डेय निकला। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी रही।