
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के शिवाला चौकी पर तैनात सिपाही मोहम्मद सलाम की दरियादिली फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वाय के लिए मददगार साबित हुई। सिपाही ने डिलीवरी ब्वाय का रास्ते में गिरा बैग ढूंढकर उसे वापस सुपुर्द किया। इस पर डिलीवरी ब्वाय ने पुलिस को धन्यवाद दिया। वहीं सिपाही की नेकी की चर्चा हो रही है।
मुगलसराय के सुभाषनगर निवासी देवारूण राय फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वाय का काम करते हैं। वे गुरुवार को मुगलसराय से महमूदपुर से मवईकला होते हुए सकूराबाद की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान जल्दबाजी में उनका पार्सल वाला बैग कहीं रास्ते में बाइक से गिर गया। आगे जाने के बाद उन्होंने देखा तो उनके होश उड़ गए। थोड़ी देर बाद उन्हें शिवाला पुलिस चौकी से फोन आया कि उनका बैग पुलिस ने ढूंढ लिया है और सारा सामान सुरक्षित है। इस पर उनकी जान में जान आई। भागकर पुलिस चौकी पहुंचे। उन्हें सिपाही मोहम्मद सलाम ने उनका बैग सुपुर्द कर दिया।