क्राइमराज्य/जिला

Chandauli news: कोचिंग से घर लौट रहे छात्रों को मैजिक ने रौंदा, छात्र की मौत, एक की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने किया हंगामा

चंदौली। अलीनगर थाना अंतर्गत आलू मिल पुलिस चौकी के ठीक सामने सोमवार की दोपहर कोचिंग पढ़कर घट लौट रहे साइकिल सवार छात्रों को तेज रफ्तार मैजिक ने रौंद दिया। 16 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने चौकी के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं दुर्घटना के बाद मैजिक बिजली के पोल के टकरा गई। पोल टूटकर मैजिक पर गिर पड़ा। इससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है।

गोधना गांव निवासी 16 वर्षीय प्रवीन यादव और 17 वर्षीय मिथिलेश मुगलसराय से कोचिंग पढ़कर घर लौट रहे थेे। आलू मिल पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार मैजिक दोनों को धक्का मारते हुए बिजली के पोल से टकरा गई। प्रवीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मिथिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि मैजिक चालक को पुलिस ने भगा दिया। घटना में हताहत हुए प्रवीन यादव केे पिता अनिल यादव और माता की विगत पांच वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। प्रवीन भी असमय काल कवलित हो गया। पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!