चंदौली। उत्तर प्रदेश के प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह आगामी 10 जुलाई को जौनपुर में चंदौली, वाराणसी व जौनपुर के कार्यकर्ताओं के साथ मंडल स्तरीय कार्यकर्ता संवाद करेंगे। जिलाध्यक्ष संतोष पाठक ने शनिवार को पड़ाव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की सफल बनाने को लेकर चर्चा की। कहा कि सोमवार को जौनपुर में सांसद सांसद संजय सिंह मंडल स्तरीय कार्यकर्ता संवाद करेंगे। इसमें जौनपुर, वाराणसी के साथ चंदौली के कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। लोक सभा चुनाव को लेकर पार्टी की आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मोदी के संसदीय क्षेत्र के सटे इस पडाव क्षेत्र के चौरहट सहित कई गांवों में पेयजल, सीवर व बिजली की समस्या है। चंदौली के चारों विधानसभाओं से सैकड़ों लोग जौनपुर के कार्यकर्ता संवाद में शामिल होंगे। इस अवसर पर जिला महासचिव प्रवीण चौबे, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, इंदु पांडेय, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार, राजकुमारी, रोली इंद्रावती, रुकमिणी, प्रभु दास, मुन्नालाल, अनवर, लक्ष्मी, आशीष, राकेश, उमाशंकर विश्वकर्मा, कैलाश यादव आदि उपस्थित रहे।