fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में चंदौली में कैंडल मार्च, हत्यारों को फांसी और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग

चंदौली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के विरोध में चंदौली जिले के पत्रकारों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। डीडीयू नगर स्थित जीटी रोड के सुभाष पार्क से रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया तक कैंडल मार्च निकालते हुए पत्रकारों ने हत्यारों को फांसी देने और भारत में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की।

कैंडल मार्च के दौरान पत्रकारों ने एकजुटता और आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या प्रेस की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है। उन्होंने सरकार से मांग की कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानून बनाए जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

पत्रकारों ने भारत सरकार से यह भी अपील की कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए विशेष सुरक्षा कानून लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपने पेशेवर कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज में सच्चाई और पारदर्शिता लाने का प्रयास करते हैं। ऐसे में उनके खिलाफ हिंसा न केवल निंदनीय है, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने का प्रयास भी है। मार्च में पत्रकार कृष्णकांत गुप्ता, अमरेंद्र पांडेय, रंधा सिंह, समर बहादुर, कृष्णा गौंड, अमरेंद्र सिंह, आनंद सिंह, अवनीश तिवारी, फैयाज अंसारी, संजीव पाठक, संता सिंह, मनीष द्विवेदी, शाकिर अंसारी, अजय राय, फैजान सिद्दीकी आदि शामिल रहे।

Back to top button