
- मुगलसराय में आधी रात को गरजा बुलडोजर
- पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण
- पीडीडीयू नगर में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए उठाया बड़ा कदम
चंदौली। पीडीडीयू नगर में यातायात व्यवस्था को प्रशासन और पुलिस महकमे ने चुनौती की तरह लिया है। रेलवे स्टेशन के आस-पास पाथवे पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए शुक्रवार की रात बुलडोजर चला। साइन बोर्ड, बैनर, टिनशेड लगाकर किए गए अतिक्रमण को जमींदोज किया गया। अभियान में किसी तरह की दिक्कत न आए इसके लिए एसडीएम विराग पांडेय और सीओ अनिरुद्ध सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
पीडीडीयू नगर में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अमले ने बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार की देर रात रेलवे स्टेशन के बाहर जीटी रोड पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। पाथवे को साफ कराते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दो दिन पहले ही एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने यातायात व्यवस्था को लेकर डीआरएम और अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जीटी रोड का निरीक्षण कर मौजूदा हालात से वाकिफ भी हुए। उन्होंने संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की बात कही थी। इसके बाद स्थानीय महकमा हरकत में आया। शुक्रवार की सुबह दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया गया कि वे खुद अपना अवैध निर्माण हटवा लें। इसके बाद देर रात अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया गया।