
चंदौली। किसान विकास मंच के बैनर तले रविवार को शिकारगंज क्षेत्र स्थिति चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज में गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान संगठन की मजबूती और माइनरों की दुर्दशा पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से रुपेन्द्र चौहान को किसान विकास मंच चकिया ब्लाक कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष के रूप में सरोज यादव का चयन हुआ। ब्लाक अध्यक्ष रूपेन्द्र चौहान ने किसानों की समस्याओं को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया। मौके पर मौजूद 13 सदस्यीय कार्य समिति ने निर्णय का स्वागत किया। इस अवसर पर असलम खा, अशोक यादव, हिम्मत बहादुर, ओम शंकर, सुनील पटेल रामधार यादव आदि रहे। अध्यक्षता रामचंद्र यादव और संचालन रामअवध सिंह ने किया।