fbpx
खेलचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: सीबीएसई क्लस्टर खोखो प्रतियोगिता में निखर कर सामने आ रहा प्रतिभागी छात्रों का हुनर

चंदौली। जेएस पब्लिक स्कूल में चल रही सीबीएसई की क्लस्टर खोखो प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों का हुनर निखरकर सामने आ रहा है। पांच दिवसीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। 150 विद्यालयों के लगभग 2000 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। स्कूल के डायरेक्टर रजनीश सिंह पूरी व्यवस्था पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

 

तीसरे दिन सुबह सात बजे खेल प्रारंभ हो गया। बालक वर्ग में ज्ञान पीठिका बलिया व सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल गाजीपुर के बीच संघर्ष में गाजीपुर ने विजय प्राप्त की। संत एमआर जयपुरिया व किड्स किंगडम मऊ में मऊ विनर हुआ, सर्वाेदय पब्लिक स्कूल बलिया व एसएस देव पब्लिक स्कूल जमानियां में जमानियां ने जीत हासिल की। बीएनएस नरिया व जेएस पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। इस प्रकार दोपहर से पहले कुल 20 मैच खेले गए, जिसमें 14 बालक वर्ग व 6 मैच बालिका वर्ग के तथा भोजनोपरान्त पुनः 20 मैच हुए, जिसमंे 14 बालक व 6 मैच बालिका वर्ग के रहे। प्रतियोगिता में बच्चों की प्रतिभा और उनका अदम्य साहस देखते ही बन रहा है। खेल में उन्हे चोट भी आ रही है जिसके लिए मेडिकल टीम के सदस्य आशुतोष सिंह, कल्पना चौहान, अर्पणा सिंह, सावित्री शर्मा मुस्तैद हैं।

Back to top button