fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : सीबीएसई क्लस्टर कबड्डी प्रतियोगिता में बीएनएस स्कूल वाराणसी व जेएस पब्लिक स्कूल ने मारी बाजी, 110 टीमों के 1350 खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

चंदौली। क्षेत्र के कासिमपुर पचोखर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल में सीबीएसई (CBSE) कबड्डी क्लस्टर प्रतियोगिता के दूसरे दिन बीएनएस स्कूल वाराणसी व मेजबानी कर रहे स्कूल की टीम ने बाजी मारी। सोमवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ आब्जर्वर डा. निशांत सिंह व अन्य विशिष्टजनों ने किया। प्रतियोगिता में 110 टीमों के 1350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

sport competition inauguration

सीबीएसई क्लस्टर कबड्डी अंडर-19 प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका जेएस पब्लिक स्कूल को मिली है। प्रतियोगिता का आगाज 27 नवंबर से ही हो चुका है। प्रतियोगिता में 110 टीमों के कुल 1350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा 230 कोच और 32 अफसर भी आए हैं। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी के रहने-खाने की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विद्यालय परिसर में चार कोर्ट की व्यवस्था की गई है। कोर्ट एक पर पहला मैच रोहनियां स्थित डालमिया पब्लिक स्कूल व बीएनएस पब्लिक स्कूल वाराणसी के बीच खेला गया। इसमें बीएनएस पब्लिक स्कूल की टीम ने बाजी मारी। इसी कड़ी में जेएस पब्लिक स्कूल की टीम ने आरएनपीएस रेमारी को मात दी। कोर्ट दो पर एपीएस आजमगढ़ व एसपी बलिया के बीच मुकाबला हुआ। इसमें आजमगढ़ की टीम विजयी रही। कोर्ट तीन पर वीपीएस वाराणसी व द रेडियम्ट इंटरनेशन स्कूल चुनार मिर्जापुर के बीच खेला गया। इसमें वाराणसी की टीम ने जीत हासिल की। कोर्ट चार पर विद्यांतर पब्लिक स्कूल आजमगढ और द रेडिएम्ट इंटरनेशल स्कूल के बीच मुकाबला हुआ। इसमे आजमगढ़ की टीम ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में उद्योगपति राहुल मिश्रा, मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, विद्यालय के संरक्षक डा. विधूभूषण सिंह, संरक्षिका शशिबाला सिंह व स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश सिंह ने खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया।

sport competition
cultural program

Back to top button
error: Content is protected !!