ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 वांछित अपराधियों पर इनाम

चंदौली। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए चंदौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वैभव कृष्ण के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में जिले के कुल 10 वांछित फरार अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है। इनमें थाना चंदौली से 9 और थाना बलुआ से 1 अपराधी शामिल है।

 

इन वांछित अभियुक्तों पर 20,000 से 25,000 तक की पुरस्कार राशि घोषित की गई है। ये अपराधी गोवध, आबकारी, गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त पाए गए हैं। पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

 

घोषित अपराधियों की सूची व उनके आपराधिक इतिहास

 

  1. हीरालाल (निवासी नुआव, कैमूर, बिहार) — गैंगस्टर एक्ट में वांछित। पूर्व में गोवध, आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज।
  2. सोनू यादव (निवासी नरैली, कैमूर, बिहार) — गैंगस्टर एक्ट में वांछित। गोवध के दो गंभीर मामलों में शामिल।
  3. मोहम्मद नसीम (निवासी प्रयागराज) — गोवध, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट, पशु क्रूरता और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में लिप्त।
  4. मोहम्मद ख्वाजा (निवासी शामली) — कई जनपदों में गोवध, आबकारी और धोखाधड़ी के मामलों में वांछित।
  5. पद्मा (निवासी बुलंदशहर) — गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित, गोवध और आबकारी मामलों में लिप्त।
  6. मोहम्मद सज्जाद (निवासी शामली) — गोवध, आबकारी और आर्म्स एक्ट में आरोपी।
  7. मोहम्मद शावेज (निवासी मुजफ्फरनगर) — गैंगस्टर एक्ट में वांछित, गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त।
  8. एजाज (निवासी सहारनपुर) — गोवध और आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित।
  9. अजीत सरोज (निवासी जौनपुर) — गोवध के साथ धोखाधड़ी, जालसाजी और चोरी के कई मामलों में वांछित।
  10. प्रिंस कुमार उर्फ आलोक (निवासी बलुआ, चंदौली) — बीएनएस और आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं में वांछित, बलुआ और कैमूर (बिहार) में आपराधिक इतिहास दर्ज।

Back to top button
error: Content is protected !!