fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : विभागीय अनदेखी व पानी के कटाव से मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त, कभी भी हो सकती है दुर्घटना

तरुण भार्गव

चंदौली। सरकार की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। चकिया ब्लाक के हेतिमपुर से नकोइया रजवाहा मार्ग इसकी गवाही दे रहा है। सड़क पानी के बहाव के चलते कटाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। इस मार्ग से लोगों का आवागमन होता रहता है। इससे हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है।

 

प्रसिद्ध धाम बाबा जागेश्वरनाथ धाम से एक किलोमीटर दूर स्थित होने के बावजूद उक्त सड़क मरम्मत के अभाव में दुर्दशाग्रस्त है। खतरनाक ढंग से कटाव के कारण बुनियादी सुविधाओं के ग्रामीणों तक पहुंच मुश्किल हो गई है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक कटाव के कारण रात में आपातकालीन सेवाओं को गांव में पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार विभागीय अधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बावजूद आज तक सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई। इससे स्थानीय लोगों में रोष है। गौरतलब है कि सरकार सड़कों को गड्ढामुक्त करने के साथ-साथ मरम्मत करने के लगातार दावे कर रही है। लेकिन सरकार का दावा धरातल पर सच नहीं दिख रहा। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते शासन-प्रशासन की छवि भी धूमिल हो रही।

Back to top button
error: Content is protected !!