fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली के सैयदराजा में इस सपा नेता ने दिखाया दमखम, सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग निकाली रैली

 

चंदौली। किसान बिल के विरोध में आंदोलनरत सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष बलिराम यादव ने अपने आंदोलन को और धार देते हुए मंगलवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सैयदराजा क्षेत्र में बैलगाड़ी से रैली निकाली। बगहीं पोखरा से निकली रैली बरठी कमरौर होेते हुए सैयदराजा बाजार स्थित शहीद स्मारक पहुंची। यहां बलिराम यादव ने शहीदों को नमन किया और भाजपा के किसान बिल को काला कानून बताते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही।

2ZcHCKMK6g

रामलीला मैदान में आयोजित सभा में पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह बात समझ से परे है कि जब किसानों को  बिल पसंद नहीं आ रहा तो सरकार उनपर जबर्दस्ती यह बिल क्यों थोपना चाहती है। इससे एक बात तो साफ है कि भाजपा सरकार की मंशा किसानों को लाभ पहुंचाने की बजाय पूंजिपतियों को फायदा पहुंचाने की है। कहा अंबानी और अडानी बड़े-बड़े गोदाम बना रहे हैं ताकि अनाज स्टोर कर सकें। बाद में यही अनाज गरीबों को ऊंचे दामों पर बेचेंगे। कहा संघर्ष की इस घड़ी में सपा किसानों के साथ है। चाहे कितना भी वक्त लग जाए जबतक बिल वापस नहीं होगा आंदोलन चलता रहेगा। इस अवसर पर संतोष उपाध्याय, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामानंद यादव, भोदू प्रजापति आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!