fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli news: मां गंगा को प्रणाम कर पूर्व विधायक मनोज ने शुरू की गंगा कटान मुक्ति जनसंपर्क यात्रा, समाजवादी तुर्क को मिल रहा जनसमर्थन

चंदौली। सैयदराजा विधान सभा क्षेत्र के महुंजी गांव से गुरुवार को पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की गंगा कटान मुक्ति जनसंपर्क यात्रा शुरू हो गई है। पूर्व विधायक ने मां गंगा को प्रणाम किया और पूजन-अर्चन के बाद यात्रा के लिए निकल पड़े। समाजवादी तुर्क को लोगों को व्यापक समर्थन भी प्राप्त हो रहा है।

 

पूर्व विधायक मनोज सिंह के नेतृत्व में 14 से 19 सितंबर तक चलने वाली गंगा कटान मुक्ति जनसंपर्क यात्रा महुंजी गांव से शुरू हुई जो पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर में संपन्न होगी। यात्रा के पहले दिन पूर्व विधायक ने समर्थकों के साथ मां काली की पूजा की इसके बाद मां गंगा की साविधिक पूजा करने के बाद यात्रा आरंभ कर दी। पहले दिन वीरासराय, अवहीं, हिनौता, जिगना, मेढ़वा, दवनपुरा, गुरैनी, मन्नीपट्टी आदि गांवों में जनसंपर्क की योजना है। शाम को गंगा आरती के बाद यात्रा का विश्राम होगा। अगले दिन यानी शुक्रवार को डबरिया से यात्रा आगे के लिए रवाना होगी। इस दौरान पूर्व विधायक सत्तापक्ष के खिलाफ हमलावर रहे। कहा सरकार गंगा कटान को लेकर चिंतित नहीं है। जिन किसानों का घर और जमीन गंगा में समाहित हुआ है उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए। गंगा कटान रोकने का प्रबंध होना चाहिए। कहा जनसंपर्क यात्रा के जरिए इस गूंगी, बहरी सरकार को जगाने का काम किया जाएगा।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!