चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: चंदौली में पीपा पुल से टकराया पानी का जहाज, टूटा पुल, बड़ा हादसा टला

Chandauli News: चाहनियां क्षेत्र के टांडा कला गंगा घाट पर रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब वाराणसी से आ रहा एक सरकारी पानी का भारी जहाज निर्माणाधीन पीपा पुल से टकरा गया। इस टक्कर के कारण लगभग पूरा पुल तीन हिस्सों में टूट गया, जिससे पुल पर प्रस्तावित आवागमन चार दिन तक स्थगित हो गया।

लोक निर्माण विभाग (PWD) के कर्मचारी पहली नवंबर से इस पुल निर्माण में लगे थे। पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका था। सभी को जल्द पुल के माध्यम से आवागमन शुरू होने की उम्मीद थी। घाट से जुड़े दरोगा दीना सिंह ने बताया कि जब जहाज टांडा कला घाट के पास पहुंचा, तब उसका संतुलन बिगड़ा और ब्रेक खराब होने की वजह से उसे रोका नहीं जा सका। तेज गति से आ रहा यह जहाज सीधे पुल में जा टकराया। टक्कर से पुल पर काम कर रहे कर्मचारी डर के मारे तुरंत वहां से भाग गए। हादसे में पुल के पांटून हिल गए, कम से कम 10 लोहे की गिरावियां टूट गईं, और प्रमुख लोहे के घटक भी बुरी तरह मुड़ गए।अब पुल की मरम्मत और सुरक्षा जांच के कारण कम से कम अगले चार दिन तक आवागमन शुरू नहीं हो पाएगा। इस घटना से आसपास के गांव और क्षेत्र के लोग निराश हैं, जो जल्द पुल के खुलने की प्रतीक्षा में थे।

Back to top button