क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

वाराणसीः पीएनबी बैंक मैनेजर की हत्या कर रुपयों से भरा बैग लूट ले गए बदमाश

वाराणसी। बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए कार सवार पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी और रुपयों से भरा बैग लूट ले गए। घटना फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरई गांव के पास शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे की है। बैंक मैनेजर प्राइवेट स्कार्पियो से वाराणसी आ रहे थे। पुलिस वाहन चालक सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि बैग में तकरीबन 25 लाख रुपये थे।
पीएनबी शाखा करखियांव के मैनेजर 48 वर्षीय पीसी राम ने शाम पांच बजे स्कार्पियो के ड्राइवर को फोन करा बुलाया और बाबतपुर चलने को कहा। रास्ते में वे कैथोली गांव के पास रुके। वहां दूसरी स्कार्पियो से कुछ लोग पहुंचे और मैनेजर के ही कहने पर उनकी स्कार्पियो में बैठ गए। इसके बाद मैनेजर ने वापस चलने को कहा। थोड़ी ही दूर आगे जाने पर पिंडराई गांव के पास दूसरी स्कार्पियो सवारों ने ओवरटेक कर मैनेजर की गाड़ी रोक ली। इस बीच मैनेजर के साथ पहले से बैठे लोगों ने उन्हें गोली मार दी और रुपये से भरा बैग लेकर जौनपुर की तरफ भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस मैनेजर को अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मैनेजर ही हत्या करने वाले उनकी जान पहचान के थे। मृत बैंक मैनेजर जौनपुर जिले के जलालपुर निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!