fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : होटल के किचन रूम में लगी आग, मची अफरातफरी, सामने आई होटल प्रबंधन की लापरवाही

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित होटल स्प्रिंग स्काई के किचन रूम में उठी चिंगारी से चिमनी में आग लग गई। देखते ही देखते आग किचन में फैल गई। होटल के कर्मियों ने खुद आग बुझाने के साथ ही फायरब्रिगेड को भी इसकी दी। फायरब्रिगेड की टीम आधे घंटे के अंदर मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार चिमनी की साफ सफाई होनी चाहिए जो होटल प्रबंधन नहीं कर रहा था। यह सरासर होटल की लापरवाही है।

 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमाशंकर तिवारी ने बताया कि होटल के किचन में तंदूरी रोटी पकाने की भट्ठी थी। उससे निकली चिंगारी से किचन के चिमनी में आग लगी। दरअसल, चिमनी में तेल व अन्य तरह की चीजें चिपकी हुई थीं, इसलिए आग फैल गई। होटल से पानी लेकर व फायर ब्रिगेड के कंपाउंड के पानी का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया गया। होटल में धुआं भरा हुआ था। धुएं से भी जनहानि की आशंका रहती है। ऐसे में एग्झास्ट की मदद से धुआं को बाहर निकाला गया। कहा कि होटल प्रबंधन की लापरवाही है। भट्ठी को समय-समय पर साफ करना चाहिए और इसके बारे में पर्याप्त जानकारी रखनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटना दोबारा न होने पाए। हालांकि, होटल प्रबंधन ने घटना को उतना गंभीर नहीं बताया। होटल के मैनेजर आलोक कुमार ने बताया कि चिमनी में आग लगी थी। वहां तेल, चिकनाई चिपकी रहती है। इसलिए फिजिकली चिंगारी निकल जाती है। कोई बड़ी घटना नहीं थी। हमारे पास आग से निबटने के संसाधन उपलब्ध थे, इसलिए होटल स्टाफ ने ही आग पर काबू पा लिया था। हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे, इसलिए फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई थी।

Back to top button
error: Content is protected !!