
चंदौली। रेल पुलिस ने ट्रेनों के जरिए तस्करी करने वाले गिरोह के मंसूबों पर बड़ा प्रहार किया है। जीआरपी टीम ने रविवार अपराह्न डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3/4 की सीढ़ी के पास दो संदिग्धों को पकड़ा। उनके पास से तकरीबन 25 लाख रुपये मूल्य की 34 किग्रा 162 ग्राम चांदी बरामद हुई।
जीआरपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। जंक्शन की सुरक्षा के मद्देनजर टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी बीच प्लेटफार्म संख्या 3/4 के पूर्वी स्लीपिंग सीढ़ी के पास दो संदिग्ध नजर आए। पुलिस को देखकर कन्नी काटने की फिराक में थे लेकिन टीम ने उन्हें धर दबोचा। तलाशी ली गई तो दोनों के पास से 34.162 किग्रा चांदी की सिल्ली बरामद हुई। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए तस्कर भारत सरगर और शरद सरगर थाना हुपरी जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। बरामद चांदी की कीमत तकरीबन 25 लाख रुपये है। तस्करों ने बताया कि वे ट्रेनों के जरिए चोरी छिपे चांदी की तस्करी करते थे। जीआरपी टीम में जीआरपी प्रभारी के साथ डीपी यादव, अनिल कुमार चाौरसिया, अमरजीत यादव, शिवकुमार यादव, रजनीश सिंह, शिवगोविन्द, प्रभुनाथ यादव, विजय कुमार गोंड, रवि कुमार राय शामिल रहे।