ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नौ गांवों के किसानों को मिलेगा मुआवजा, किसानों संग बैठक करेंगे एडीएम

चंदौली। चंदौली-सैदपुर मार्ग चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा मिलेगा। इसको लेकर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने निर्देश दिया है। अगले सप्ताह से एडीएम किसानों संग मीटिंग करेंगे। इसमें मुआवजे को लेकर चर्चा होगी।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि चंदौली सकलडीहा सैदपुर मुख्य सड़क को फोरलेन में परिवर्तन कर सड़क के चौड़ीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग कर रहा है। सड़क के चौड़ीकरण कार्य में कुल प्रभावित गांवों की संख्या 38 है। इन गांवों में सड़क के प्रस्तावित नक्शे के अनुसार राजस्व विभाग सकलडीहा एवं लोक निर्माण विभाग की ओर से संयुक्त पैमाइश की गई। डीएम ने बताया कि संयुक्त पैमाइश में यह पाया गया कि कुल 29 गांव में लोक निर्माण विभाग की भूमि पर्याप्त है,जिसमें किसी किसान या ग्राम सभा की भूमि प्रभावित नहीं हो रही है। शेष नौ गांव फगुइयां,नागेपुर, टिमिलपुर, तेंदुई, खडेहरा, खंडवारी, मझिलेपुर,नदेसर,मारुफपुर ग्रामों के खतौनी के अनुसार कुल 128 गाटा एवं लगभग कुल 1425 खातेदार प्रभावित हो रहे हैं। उक्त सड़क के चौड़ीकरण कार्य में जितने भी गाटा एवं खातेदार प्रभावित हो रहे हैं उनका अंश निर्धारण का कार्य किया जा चुका है तथा शीघ्र ही मूल्यांकन दर निर्धारित करते हुए शासनादेश के अनुसार समस्त प्रभावित काश्तकारों का भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में एडीएम व एसडीएम किसानों संग बैठक करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!