क्राइमचंदौली

Chandauli News : मकान की छत की शंटरिंग के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसा मजदूर, हालत गंभीर, बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के सिद्धार्थपुरम कॉलोनी में नवनिर्मित मकान की छत की शंटरिंग के दौरान गुरुवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पश्चिम बंगाल निवासी 23 वर्षीय मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। आननफानन में लोगों ने उसे स्थानीय महिला चिकित्सालय पीपी सेंटर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

 

सिद्धार्थपुरम कॉलोनी में संतोष त्रिपाठी नामक व्यक्ति के मकान का निर्माण सद्दाम नामक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। गुरुवार की सुबह 11 बजे शंटरिंग के दौरान एक लोहे की पाइप का संपर्क मकान के पास से गुजर रहे हाईटेंशन तार से हो गया। करेंट की चपेट में आने से पश्चिम बंगाल निवासी मजदूर मैनुअल शेख झुलस गया। आनन फानन में लोगों ने लकड़ी के डंडे की मदद से मजदूर को तार से अलग किया। आनन फानन में लोगों ने स्थानीय महिला चिकित्सालय पीपी सेंटर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!