fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : अस्पताल बन गया पर जाने के लिए रास्ता ही नहीं, डीएम को ग्रामीणों ने बताई समस्या, अधिकारियों ने जरूरी कदम उठाने का दिया भरोसा

चंदौली। जिलाधिकारी निखिलि टी फुंडे व सीडीओ एसएन श्रीवास्तव ने बुधवार को कमालपुर में नवनिर्मित अस्पताल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने अस्पताल जाने के लिए रास्ता न होने की शिकायत की थी। इस पर डीएम व सीडीओ पहुंचे थे। अधिकारियों ने इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

ग्रामीणों ने अस्पताल तक पहुंचने के लिए रास्ता न होने की शिकायत केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय और विधायक सुशील सिंह से की थी। बताया था कि अस्पताल तक पहुंचने के लिए सुगम रास्ता नहीं है। ऐसे में अस्पताल शुरू होने के बावजूद लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। इस पर डीएम व सीडीओ ने मौका-मुआयना किया। डीएम ने कहा कि रास्ता के लिए सकलडीहा एसडीएम व तहसीलदार के साथ वार्ता करेंगे। अधिकारियों ने भाजपा नेताओं व प्रधान के साथ अस्पताल से लेकर प्राथमिक विद्यालय तक भ्रमण किया। सारी स्थिति को ठीक ढंग से समझा। वहीं जल्द से जल्द इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा डीएम ने माधोपुर में निर्माणाधीन इंडो इजरायल सब्जी अनुसंधान केंद्र, धानापुर के महुजी में गंगा कटान रोधी निर्माण कार्य और धानापुर ब्लाक का निरीक्षण किया। इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक सभा मीडिया प्रभारी हरिवंश उपाध्याय, गणेश अग्रहरि, ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल, मंटू अग्रहरि,  संजय,  तुषार आदि रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!