fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : वाराणसी के शीतला घाट पर डूबने से मुगलसराय के युवक की मौत, काशी विश्वनाथ का दर्शन करने गया था, घटना से परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। सावन के पहले सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने गए पीडीडीयू नगर के युवक की शीलता घाट पर गंगा में डूबने से मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 

 

पीडीडीयू नगर के पानी टंकी रोड न्यूमहाल निवासी अंकित चौहान (18) वर्ष काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी गया हुआ था। दर्शन में लाइन में लगने के लिए वह गंगा स्नान करने शीतला घाट पर चला गया। इसी दौरान अचानक गहरे पानी में जाने से डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने युवक को डूबता देखकर शोर मचाया। सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही कोहराम मच गया। दशाश्वमेघ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!