fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: मां को चाट, समोसा लाने बाजार भेजा, खुद फांसी के फंदे पर झूल गई विवाहिता

चंदौली। नौगढ़ कस्बा में बुधवार की शाम 24 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।‌ तीन वर्ष पूर्व ही महिला की शादी हुई थी।

 

नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी निवासी अशोक कुमार की बेटी आरती की शादी तीन साल पहले पड़री, नरोखर, थाना पन्नूगंज, सोनभद्र निवासी पिंटू से हुई थी। तीन-चार दिन पहले ही उसका पति उसे मायके में छोड़कर चला गया। बुधवार शाम आरती ने मां को चाट, समोसा लाने के लिए मार्केट भेज दिया और कमरे में साड़ी के फंदे से लटक गई। कुछ देर बाद बाद चाट, समोसा और सब्जी लेकर आरती की मां सोनिया घर पहुंची तो देखा बेटी फंदे से लटक रही है, यह देखकर चिल्लाते हुए वह गश खाकर गिर पड़ी। जब तक उसे नीचे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ‌ सूचना पर आसपास के लोगों के अलावा पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने विवाहिता के ससुराल वालों को सूचना दी। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा का कहना है कि तहरीर और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Back to top button