fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस पलटी, प्रसूता समेत चार घायल, मची चींख-पुकार, दो सदस्यीय टीम करेगी घटना की जांच  

श्याम सिंह यादव

चंदौली। शहाबगंज थाना के डुमरी गांव के समीप रविवार को मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। एंबुलेंस में सवार मरीज व अन्य की चींख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। घटना में प्रसूता समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को शहाबगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी होने के बाद सीएमओ डा. वाईके राय अस्पताल पहुंचे। घायलों का हाल जाना और बेहतर ढंग से इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।

 

 

इमलिया की गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए शहाबगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया था। प्रसव के कुछ घंटे बाद ही चिकित्सकों ने उसे घर जाने की छुट्टी दे दी। प्रसूता और उसके परिवार के सदस्यों को एम्बुलेंस से गांव भेजा गया। तेज गति से जा रही एंबुलेंस डुमरी गांव के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। इससे पचपरा गांव की बेगम खातून (21), जुलेखा(26), खुशबू निशा (55) और इमिलिया की आशा कार्यकर्ता तारा देवी घायल हो गईं। वहीं नवजात समेत दो लोग बाल-बाल बच गए। घायलों की चींख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर लोग जुट गए। लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला। उन्हें शहाबगंज पीएचसी भेजा। परिजनों का आरोप था कि एंबुलेंस चालक नशे में था। इसलिए यह हादसा हुआ। घायलों का हाल जानने पहुंचे सीएमओ ने कहा कि घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!