fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पेड़ों के संरक्षण के लिए आगे आया ग्रीन हाउस क्लब, डीएम को पत्रक सौंपकर पेड़ों को डिवाइडर के रूप में संरक्षित करने की उठाई मांग

चंदौली। पड़ाव से गोधना चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण के दौरान कटने वाले पेड़ों के संरक्षण के लिए ग्रीन हाउस क्लब ने पहल की है। क्लब के सदस्यों ने पड़ाव से पचफेड़वा के बीच लगभग 300 पेड़ों को कटने से बचाने का संकल्प लिया है। इसके लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को शुक्रवार को पत्रक सौंपकर पेड़ों को डिवाइडर के रूप से संरक्षित करने की मांग की।

क्लब के सदस्यों ने श्रीलंका के कैंडी शहर में हुए इस तरह के उपाय का उदाहरण भी दिया। बताया कि बड़े पेड़ों को सड़क के डिवाइडर के रूप में रखा जाए और छोटे पेड़ों को ट्रांसप्लांट कर इन्हीं पेड़ों की सीध में पुनः रोपित कर दिया जाए तो पर्यावरण को होने वाले संभावित नुकसान से बचाया जा सकता है। इस संबंध में क्लब के अध्यक्ष पवन तिवारी ने बताया कि जीटी रोड पर स्थित पुराने पंचवटी व अन्य वृक्ष पहले ही समाप्त हो चुके हैं लेकिन जीटी रोड के कुछ हिस्सों में अभी भी पुराने वृक्षों की कतार बची हुई है। नए वृक्ष तो संरक्षित हो नहीं पा रहे हैं पुराने वृक्षों को भी सड़क बनाने के दौरान काटकर धराशाई किया जाना प्रस्तावित है। इस संदर्भ में क्लब का सुझाव है कि पूर्व से ही हर्बल मार्ग के रूप में घोषित जीटी रोड से पड़ाव से पचपेड़वा तक 14 किमी मार्ग के किनारे लगे एक सीध में स्थित वृक्षों को डिवाइडर के रूप में संरक्षित करते हुए हर्बल मार्ग की बहार को हम पुनः वापस ला सकते हैं साथ ही जो वृक्ष एक सीध में नहीं है उन्हें मशीनों के द्वारा दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा सकता है। क्लब के सदस्यों ने इस योजना को प्रभावी रूप देने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद, मुख्य कंजरवेटर फॉरेस्ट, एवं जिला वन अधिकारी काशी वन्यजीव प्रभाग को भी पत्र भेजा है। पत्रक सौंपने वाली टीम में सतीशचंद्र पाठक, बेचन केसरी, मदन शर्मा, वीरेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!