चंदौली। कहने को तो मुगलसराय और अलीनगर जिले के सबसे महत्वपूर्ण थाने हैं लेकिन यहां मूलभत समस्याएं भी उतनी ही गहरी हैं। शाम ढलते ही परिसर अंधेरे के आगोश में चला जाता है। जगह-जगह सोलर लाइटें तो लगी हैं लेकिन सब की सब महीनों से खराब पड़ी हुई हैं। पुलिसकर्मियों और फरियादियों दोनों को ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार मौन हैं इसलिए समस्या जस की तस बनी हुई है।
पुलिस से अपेक्षा की जाती है कि दूसरों की समस्याओं का समाधान करेगी। लेकिन खुद की समस्याएं सुरसा के मुंह की तरह हो गई हैं। कई थाने और चौकियां मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। मुगलसराय और अलीनगर भी इसी फेहरिश्त में शामिल हैं। दोनों ही थाना परिसरों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। यहां लगाई गईं हाईमास्ट और सोलर लाइटें खराब हो चुकी हैं। शाम को परिसरों में अंधेरा छा जाता है, जिससे पुलिसकर्मियों को आवागमन और निगरानी में दिक्कत होती है। इस समस्या की तरफ अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है।